फतेहाबाद/आगरा। श्री शिवदयाल भामाशाह सरस्वती शिशु मंदिर फतेहाबाद आगरा में दीपावली के उपलक्ष में श्री राम जी के साथ सीता जी लक्ष्मण जी और हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत की गई। और राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे पर विद्यालय की छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किया राम जी का भव्य स्वागत भी किया।

विद्यालय में आए अतिथि ने भी श्री राम जी और उनके परिवार से आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय में उपस्थित रहे प्रधानाचार्य गौरव कृष्ण पाराशर ,व्यवस्थापक विजय कांत गुप्ता, नगर प्रचारक दिव्यांशु ,संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीभगवान कसेरे, अशोक अनवरिया राकेश गुप्ता , आलोक बछरवार विद्यालय के आचार्य आचार्या अभिभावक बन्धु उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version