लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक काम के दबाव और कथित प्रताड़ना के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित कर दी है।

विपिन यादव की मौत से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। वीडियो में वह कथित तौर पर दबाव के कारण जहर खाने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो की भी जांच कमेटी करेगी।

इस घटना पर राजनीति भी गर्मा गई है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि, “BLO पर बढ़ता अत्यधिक दबाव बेहद चिंताजनक है। लगातार मौतें, विशेषकर आत्महत्या जैसी घटनाएं, सरकार और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही हैं।”

अजय राय ने जौनपुर के मल्हनी स्थित शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और BLO के कामकाज की स्थिति मानवीय व सुरक्षित बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि BLO को सुरक्षित व सम्मानजनक कार्य वातावरण मिल सके।

जिला प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version