दयालबाग के पुष्पांजलि सीजंस अपार्टमेंट में देर रात घटी घटना

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग स्थित पुष्पांजलि सीजंस अपार्टमेंट में शनिवार देर रात एक महिला की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। हादसा संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की वजह साफ हो सके।

क्या है मामला?

फ्लैट नंबर 804 में रहने वाले मनीष और उनकी पत्नी के बीच शनिवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बहस के बाद महिला अपने बच्चों को लेकर एक कमरे में चली गई, जबकि मनीष दूसरे कमरे में सोने चला गया। रात करीब 1:30 बजे अचानक महिला आठवीं मंजिल से नीचे गिर गई।

गार्ड ने सुनी गिरने की आवाज

अपार्टमेंट परिसर में ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने अचानक तेज आवाज सुनी। जब उसने जाकर देखा तो महिला जमीन पर पड़ी थी। तुरंत अन्य फ्लैटवासियों को सूचना दी गई और फिर पुलिस को बुलाया गया।

पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी तरह का हादसा। पुलिस अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पति से पूछताछ की जा रही है।

___________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version