आगरा: आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल पश्चिम महानगर के नेतृत्व में मंदिरों के निकट संचालित मीट-मांस की दुकानों के खिलाफ बड़ा धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इन दुकानों की शिकायतें कई बार पुलिस और प्रशासन को दी गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।

धरना स्थल पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धार्मिक स्थलों के आसपास ऐसी दुकानें न केवल हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करती हैं। एक स्वर में मांग की गई कि मंदिरों के पास चल रही सभी मीट-मांस की दुकानों को तत्काल बंद कराया जाए।

विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर और प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा कि प्रशासन को कई बार लिखित-पत्र दिया गया, लेकिन अनदेखी के कारण अब सड़क पर उतरना पड़ा। जिला मंत्री प्रदीप शर्मा और सह मंत्री शिवम दुबे ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा, कार्तिक मुद्गल, करण गर्ग, शिवम अग्रवाल, शिवम जैन, वीरू बघेल, हिमांशु, जतिन, दीपक शर्मा, शिवम शर्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, हालांकि प्रशासन और पुलिस के प्रति नाराजगी स्पष्ट दिखी। फिलहाल, लोगों की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version