आगरा। पुलिस विभाग में जवाबदेही तय करने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दयालबाग चौकी इंचार्ज जोगेश्वर सिंह को लाइन हाज़िर कर दिया गया है। यह सख़्त कदम डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास द्वारा विवेचनाओं में लापरवाही और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उठाया गया है। कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली  मच गई  है।

डीसीपी सिटी ने स्पष्ट किया कि दयालबाग चौकी से संबंधित मामलों में विवेचनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। कई मामलों में अनावश्यक देरी, आवश्यक कार्रवाई न होना और शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान न करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन शिकायतों की प्राथमिक जांच के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

सूत्रों के अनुसार उच्चाधिकारियों द्वारा कई बार मौखिक और लिखित निर्देश दिए जाने के बावजूद कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डीसीपी सिटी ने स्पष्ट संदेश देने के उद्देश्य से जोगेश्वर सिंह को लाइन हाज़िर करने का निर्णय लिया।

बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने इस तरह की सख़्त कार्रवाई की हो। इससे पहले भी जुए से जुड़े एक मामले में बिंदु कटरा चौकी से एक पुलिसकर्मी को लाइन हाज़िर किया जा चुका है। इन कार्रवाइयों को पुलिसिंग में पारदर्शिता, अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

पुलिस विभाग के भीतर इस कार्रवाई को एक स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि विवेचनाओं में लापरवाही और जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आम जनता को समयबद्ध और निष्पक्ष न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version