चम्बल जोन IG सचिन अतुलकर की अध्यक्षता में मुरैना पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक सम्पन्न, थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण व डिजिटल विवेचना पर दिया जोर

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

मुरैना/मप्र। पुलिस लाइन मुरैना के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री सचिन कुमार अतुलकर की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार जैन, जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों ने भाग लिया।

बैठक की शुरुआत में IG अतुलकर ने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। बैठक में अनुभागवार गंभीर अपराध, महिला अपराध, लघु अधिनियम, आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई, ई-समन, ई-साक्ष्य, सीसीटीएनएस, व लंबित मर्ग/चालान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन समीक्षा की गई।

IG ने थाना स्तर पर नियमित अपराध समीक्षा, डिजिटल टूल्स जैसे ई-विवेचना ऐप, ICJS, और सीसीटीएनएस के अधिकतम उपयोग का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लंबित अपराधों का शीघ्र निपटारा कर चालान न्यायालय में पेश किया जाए।

बैठक में विशेष रूप से संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने, और जनशिकायतों के त्वरित निराकरण पर बल दिया गया। IG ने आदतन अपराधियों के विरुद्ध फाइनल बाउंड ओवर और उल्लंघन की स्थिति में बाउंड डाउन कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत प्रभावी जनजागरूकता कार्यक्रमों को भी तेज करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में IG ने थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में दोषसिद्धि दर बढ़ाने के लिए निजी प्रयास करने को कहा और आगामी 15 दिवसों में विशेष अभियान चलाकर लंबित मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश भी दिए।

____________

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version