आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना अनुमति परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान लगातार चल रहा है। राजस्व, खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स प्रतिदिन विभिन्न मार्गों पर व्यापक प्रवर्तन कार्रवाई कर रही है।

विशेष अभियान के तहत आज कुल 325 वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 08 वाहनों को विभिन्न थानों व चौकियों में अवरुद्ध/जब्त किया गया, 07 वाहनों के खिलाफ चालान कार्रवाई की गई, 30 वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट न होने, धुंधली या बिना नंबर प्लेट के चलते चालान किया गया, 03 वाहनों को सीज़ भी किया गया।

अभियान का फोकस ओवरलोड वाहन, बिना ISTP प्रमाणपत्र, बिना HSRP नंबर प्लेट और अवैध खनन सामग्री का परिवहन करने वालों पर है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगी। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version