आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में कुछ दबंग अपनी कार में पत्थर भरकर लाए। इसके बाद उन्होंने एक घर पर पथराव किया। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जऊपुरा में राजू प्रजापति अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर एक कार आकर रुकी। उसमें से पत्थर निकाल कर दो युवक उनके घर पर फेंकने लगे। उनके द्वारा धमकी भी दी गई। पथराव होने से उनके घर में दहशत का माहौल पैदा हो गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना पर पहुंच गई। पुलिस के द्वारा कार के नंबर से मालिक का एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है।