सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर की खदान का विशाल हिस्सा अचानक धंस गया। हादसे के समय करीब 16 मजदूर खदान में काम कर रहे थे, जिनमें लगभग 15 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य मजदूरों की तलाश जारी है।

150 फीट से गिरा पहाड़ का हिस्सा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब चार बजे ड्रिलिंग के दौरान अचानक 150 फीट से अधिक ऊंचाई से पहाड़ का बड़ा हिस्सा मजदूरों पर आ गिरा। भारी मलबे के कारण कई मजदूर दब गए। खदान में पानी भरा होने और रास्ता सही न होने के कारण बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। रास्ता बनाने और मलबा हटाने के लिए भारी मशीनें लगाई गई हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

एडीजी ज़ोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने बताया, “हादसे की सूचना मिलते ही सभी राहत टीमें सक्रिय हो गई हैं। मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, पुलिस और फायर सर्विस की टीमें लगातार ऑपरेशन में लगी हुई हैं।”

अधिकारियों ने कहा कि जब तक अंतिम मजदूर को बाहर नहीं निकाला जाता, राहत अभियान जारी रहेगा

फिलहाल मौके पर परिचालन तेज कर दिया गया है और प्रशासन लगातार हालात पर नज़र रखे हुए है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version