📍सुदूर क्षेत्रों के पत्रकारों को संगठन की मजबूत छांव में लाने का लें संकल्प – देवी प्रसाद गुप्ता
रूड़की (हरिद्वार)। उत्तराखंड ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार की संध्या को रूड़की में संपन्न हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए जोर दिया कि संगठन का उद्देश्य तभी सार्थक होगा, जब दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को यह विश्वास दिलाया जाए कि वे अब एक विशाल एवं सुरक्षित घेरे में आ चुके हैं। संगठन उनके स्वाभिमान, पहचान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास अटल रूप से करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारिता के क्षेत्र में शुचिता, निष्पक्षता एवं नैतिकता का प्रबल समर्थक है। अतः संपर्क अभियान हमेशा इसी नीति को केंद्र में रखकर चलाया जाना चाहिए। उन्होंने सुदूर क्षेत्रों के पत्रकारों को संगठन से जोड़ने की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि यही प्रयास संगठन की नींव को मजबूत बनाएंगे।
बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय खटाना ने पूरे उत्तराखंड में विशेष संपर्क अभियान चलाने की जरूरत पर प्रकाश डाला तथा पत्रकार सुरक्षा बीमा कार्यक्रम को संगठन से जोड़ने का आग्रह किया। उत्तराखंड प्रभारी डॉ. नरेश पाल सिंह ने बैठक का कुशल संचालन करते हुए अधिकाधिक पत्रकारों को संगठन से संबद्ध करने की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें सदस्यता विस्तार, तहसील एवं जिला स्तर पर समितियों के गठन पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में सघन सदस्यता अभियान चलाने तथा दिसंबर माह में प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवनीत एवं आदित्य ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट तथा वरिष्ठ पत्रकार संजय खटाना को प्रांतीय अधिवेशन की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक समर्थन प्रदान किया।
अंत में, प्रभारी डॉ. नरेश पाल सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह बैठक ग्रामीण पत्रकारिता के उत्थान एवं संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध हुई, जो उत्तराखंड के सुदूर कोनों तक पत्रकारों की आवाज को सशक्त बनाने का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है।
___________

