श्रीविष्णुस्वामी जयंती व श्रीरूपानंदजी महाराज के जन्मोत्सव पर सम्मानित होंगी कई विभूतियाँ

वृन्दावन।बिहारीपुरा स्थित श्रीहरिदासपीठ मंदिर में सुप्रसिद्ध सेवाभावी संस्था श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के तत्वावधान में 15 अगस्त (भाद्रप्रद कृष्णा सप्तमी) को अनंतश्री विष्णुस्वामी जयंती एवं अमरशहीद पूज्य गोस्वामी श्रीरूपानन्दजी महाराज का 318 वाँ पावन जन्मोत्सव विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
श्रीहरिदासपीठ मंदिर में सम्पन्न हुई आयोजन समिति की बैठक में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जन-जन के आराध्य भगवान श्रीबाँकेबिहारीजी महाराज को राजस्थान से वृन्दावन वापस लाने में शहीद हुए पूज्य गोस्वामी श्रीरूपानन्दजी महाराज का परम्परागत जन्मोत्सव समारोह अत्यंत भावपूर्ण स्वरूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
फाउंडेशन के निदेशक विजय कुमार गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट संस्थापक इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी महाराज के सानिध्य में आयोजित महोत्सव के अंतर्गत श्रीविष्णुस्वामी महाराज की जयंती के साथ रसिकसम्राट श्रीस्वामीहरिदासजी महाराज के अनुज गोस्वामी श्रीजगन्नाथजी महाराज की वंश परम्परा के सप्तम आचार्य पूज्यगोस्वामी श्रीरूपानन्दजी महाराज का विशेष पूजन – अर्चन कर दिव्य भोगराग अर्पित किया जाएगा।
संस्था के प्रधान संरक्षक गिरधारी लाल कानौडिया ने बताया कि महोत्सव में भावांजलि सभा का आयोजन होगा।जिसमें वक्तागण अमर शहीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाली कई विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक का संचालन मुख्य प्रवक्ता अनिल तायल ने किया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version