बाह/आगरा: बाह के बिजकोली में दीवार गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। सोमवार देर शाम समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने फतेहाबाद के आर एस अस्पताल पहुंचकर एक घायल व्यक्ति का हालचाल जाना।
सांसद सुमन ने अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति से मुलाकात की और उसकी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान उनके साथ बाह के नगर पालिका अध्यक्ष दिवाकर गुर्जर, फतेहाबाद के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेश यादव, महेश सिसोदिया, आशीष शर्मा डॉक्टर रामसेवकसहित कई सपा नेता मौजूद रहे।

