आगरा, 28 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में आगरा रेल मंडल द्वारा तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित इस महोत्सव में बैडमिंटन, शतरंज व ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताएं हो रही हैं। आज बैडमिंटन व शतरंज मुकाबलों में महिला वर्ग में हीरल चावला व मेघा गुप्ता विजेता रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में आनंद कुमार ने एकल व युगल दोनों स्पर्धाओं में जीत दर्ज की। इस आयोजन से रेलकर्मियों में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिल रहा है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version