मथुरा।मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने जानकारी दी है कि जनपद मथुरा में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़े लाभार्थियों के आवेदन कराने तथा पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इन शिविरों का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र भरे जाएंगे।

शिविरों का आयोजन इस प्रकार होगा—
📅 7 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक —
नगर पंचायत छाता, बरसाना, बाजना, बल्देव, फरह, गोवर्धन, राया, सौंख तथा नगर पालिका कोसीकलां में शिविर लगाए जाएंगे।

📅 10 नवम्बर से 12 नवम्बर 2025 तक प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक —
नगर पंचायत चौमुंहा, गोकुल, नंदगांव तथा महावन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में आने वाले सभी पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा तथा योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version