फतेहबाद/आगरा: फतेहाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा नगर अध्यक्ष असलम खान के आवास पर मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री उप्र व पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। जिसमे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज चक ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि नेताजी ने सदैव गरीबों,पिछडौ दलितों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करते थे ।
सभी कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में नीरज चक पूर्व सभासद, असलम खान, सुनील नीलम, विवेक शर्मा, शिवम दीक्षित,जीतू सविता,अरसद खान, प्रभात चक , नासिर अहमद,युनीस खान , प्रवेश यादव, अदनाम खान आदि थे ।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

