मथुरा। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत द्वारा आज थाना राया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। एएसपी ने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ–सफाई बेहतर ढंग से कराने और परिसर को सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।



उन्होंने पुलिस बैरक व आवासीय भवनों की रंगाई–पुताई शीघ्र कराए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही थाना परिसर में खड़े लगभग 150 दोपहिया वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण करने तथा वाहनों को क्रमवार खड़ा कराने के निर्देश दिए।

डाइनिंग हॉल एवं रसोईघर की मरम्मत के लिए औचित्यपूर्ण प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी एएसपी द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान शस्त्रों व कारतूसों की पर्याप्तता एवं उनकी क्रियाशीलता की जांच की गई। सभी अभिलेखों का परीक्षण कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश भी थाने के स्टाफ को दिए गए।



एएसपी रावत ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, ग्राम चौकीदारों एवं पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी करते हुए हेल्पलाइन नंबर 112, 1930, 1090 और 181 की क्रियाशीलता व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। साइबर फ्रॉड के मामलों में तत्काल सूचना देने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।

उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम सभा की चार सार्वजनिक स्थानों और लगभग 20 घरों में सीसीटीवी लगाने हेतु जनसामान्य को प्रेरित किया जाए। मिशन शक्ति केंद्र, बीट बुक तथा उपनिरीक्षकों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय, थाना प्रभारी रवि भूषण सहित पुलिस टीम उपस्थित रही।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version