फतेहपुर सीकरी/आगरा। आगरा में आयोजित हुई ऑल इंडिया ओपन डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में बॉक्सर रामू जाट ने संपूर्ण भारत से आए सैकड़ों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मेडल पर कब्जा जमाया।

बॉक्सर रामू ने 70 से 80 भार वर्ग के प्रतिभागियों में 190 किलोग्राम वजन डेडलिफ्ट उठाकर रिकॉर्ड बना जीत दर्ज की। जीत पर बॉक्सर रामू को गोल्ड मेडल,ट्रॉफी,सर्टिफिकेट व धनराशि स्वरूप चेक प्रदान किया गया। बॉक्सर रामू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई कोरोना वॉरियर ऋषि जाट एवं पिता माता को दिया।

इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ीयो ने भाग लिया। इससे पहले भी बॉक्सर रामू लगातार पांच खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके है। इस प्रतियोगिता के दौरान सैकड़ो दर्शन, कोरोना वॉरियर ऋषि व प्रवीण नौहवार उपस्थित रहे।बॉक्सर की जीत पर उनके गांव क्षेत्र में खुशी की लहर है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version