🔹विनोद अग्रवाल
मथुरा। महावन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कारब में कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला, जब श्रीजी कस्तूरी तिलक फाउंडेशन की ओर से 251 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम ने ग्रामीण अंचल में राहत और संवेदना की गर्माहट घोल दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री सत्यपाल चौधरी, ग्राम प्रधान शिशिर चौधरी, फाउंडेशन अध्यक्ष सुनील कुमार सारस्वत, सचिव एडवोकेट प्रवीण कुमार सारस्वत एवं भूदेव प्रसाद सारस्वत सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन अध्यक्ष सुनील कुमार सारस्वत, सचिव एडवोकेट प्रवीण कुमार सारस्वत, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सारस्वत, वरिष्ठ सदस्य संजीव कुमार सारस्वत, मनोज कुमार सारस्वत आदि ने पटुका पहनाकर किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सत्यपाल चौधरी ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “श्रीजी कस्तूरी तिलक फाउंडेशन गरीब और जरूरतमंदों के जीवन में मुस्कान लाने का कार्य कर रहा है। कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण एक सराहनीय पहल है। आने वाले समय में फाउंडेशन के सामाजिक कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”
वहीं कारब के पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी ने कहा कि “आज के दौर में श्रीजी कस्तूरी तिलक फाउंडेशन समाज के हर सकारात्मक कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह संगठन शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी गरीब व असहाय लोगों के लिए सहयोग करेगा, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।”
कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष बांकेलाल सारस्वत ने किया। इस अवसर पर सुधीर सारस्वत, बृज बल्लभ सारस्वत, मनोज कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, विपिन कुमार सारस्वत, डिप्टी चौधरी, चंद्र प्रकाश सारस्वत, प्रेमशंकर सारस्वत, मंकू कुमार, कोमल पाराशर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन पदाधिकारियों ने भविष्य में भी समाजसेवा के ऐसे ही कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
________________________