फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद में मेला ग्राउंड में 31 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है इस विराट हिंदू सम्मेलन श्री बांके बिहारी हिंदू सम्मेलन समिति सामूगढ़ नगर फतेहाबाद द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में हजारों की संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग भाग लेंगे यह सम्मेलन प्राप्त 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि इस विराट हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता परम पूज्य संत श्री लोकेशानंद महाराज श्री राजराजेश्वरी गुफा धाम त्यागी आश्रम जरौली टीला शमशाबाद और श्री नागेंद्र जी महाराज प्रभारी काशी विद्विती परिषद पश्चिम भारत रमणरेती वृंदावन धाम होंगे।
विराट हिंदू सम्मेलन आयोजकों ने सर्व हिंदू समाज से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हिंदू सम्मेलन को सफल बनाएं यह विराट हिंदू सम्मेलन प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

