फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद में मेला ग्राउंड में 31 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है इस विराट हिंदू सम्मेलन श्री बांके बिहारी हिंदू सम्मेलन समिति सामूगढ़ नगर फतेहाबाद द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में हजारों की संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग भाग लेंगे यह सम्मेलन प्राप्त 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि इस विराट हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता परम पूज्य संत श्री लोकेशानंद महाराज श्री राजराजेश्वरी गुफा धाम त्यागी आश्रम जरौली टीला शमशाबाद और श्री नागेंद्र जी महाराज प्रभारी काशी विद्विती परिषद पश्चिम भारत रमणरेती वृंदावन धाम होंगे।

विराट हिंदू सम्मेलन आयोजकों ने सर्व हिंदू समाज से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हिंदू सम्मेलन को सफल बनाएं यह विराट हिंदू सम्मेलन प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version