रिपोर्ट: सुशील गुप्ता,

फतेहाबाद/आगरा। सावन माह के दूसरे सोमवार को फतेहाबाद कस्बा शिवमय हो गया। सुबह 4 बजे से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। गंगा जी से गंगाजल लाकर कांवड़ यात्रियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की।

शिव भक्तों को सुबह से ही पूजा की थाली और जल के लोटे के साथ मंदिरों की ओर जाते देखा गया। कस्बे के प्रमुख शिव मंदिरों जैसे रोडवेज बस स्टैंड स्थित चिंता हरण मंगल करण महादेव मंदिर, चौराहा मोहल्ला के मनकामेश्वर महादेव मंदिर, पुरानी तहसील के महादेव मंदिर, और हनुमान नगर के पंचमुखी महादेव मंदिर में भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल, फल और मिष्ठान अर्पित किए।

विशाल भंडारे का आयोजन
सावन के पवित्र अवसर पर कस्बे में जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। विशेष रूप से जूनियर हाई स्कूल मार्केट में शिव भक्तों द्वारा तीसरा विशाल भंडारा आयोजित हुआ, जो सुबह से देर शाम तक चला। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

शमशाबाद रोड पर अखंड पाठ और भजन-कीर्तन
शमशाबाद रोड पर पैंगोरिया परिवार देव स्थान पर शिव परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ अखंड पाठ का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला। वहीं, चिंता हरण मंगल करण महादेव मंदिर पर महिलाओं ने रात्रि भजन-कीर्तन का आयोजन किया, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

सावन के इस पवित्र दिन फतेहाबाद में शिव भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला, जहां हर ओर भोलेनाथ के जयकारे गूंज

____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version