फतेहाबाद/आगरा: शरद पूर्णिमा के अवसर पर कस्बा फतेहाबाद में तुलसी शालिग्राम के विवाह की धूम देखी गई श्रद्धालुओं ने बड़े उल्लास और बैंड बाजजो के साथ शालिग्राम की बारात निकाली गई जिसमें भक्तजन-धार्मिक भजनों पर नाचते झूमते चले जा रहे थे जिससे संपूर्ण कस्बा भक्ति में हो गया।
आज चतुर्थ मास की शरद पूर्णिमा पर महिला मंडल चौराहा मोहल्ला की महिलाओं द्वारा महिला मंडल अध्यक्ष सुजाता गुप्ता की अध्यक्षता में तुलसी शालिग्राम विवाह का भव्य आयोजन किया गया आज दोपहर बजरिया से बैंड बाजो के साथ शालिग्राम की बारात निकाली गई जो सदर बाजार होते हुए चौराया मोहल्ला स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची शालिग्राम की बारात के दौरान लोगों द्वारा जगह-जगह पर जलपान कराकर और पुष्प वर्षा कर बारातियों का स्वागत किया गया।
वही मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर पूरी रीती रिवाज के साथ पंडित राहुल शर्मा द्वारा विवाह की रसम अदा कराई गई तुलसी शालिग्राम विवाह के उपलक्ष में विवाह स्थल और मंडप को सुगंधित फूलों से सजाया गया लाल जोड़े में श्रृंगारित तुलसी जी को दुल्हन की तरह सजाकर मंडप में मंगल गान करते हुए लाया गया बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने उपहार देकर कन्यादान किया।
वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम बाराती और घरातियों ने भोजन करने के बाद तुलसी जी की विदाई बेला संपन्न कराई गई विदाई बेल के शगुन के गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नित्या किया
इस दौरान बरपक्ष से महिला मंडल अध्यक्ष सुजाता गुप्ता ममता पैंगोरिया रंजना गुप्ता सुनीता गुप्ता गुंजन गुप्ता सविता गुप्ता नीलम गुप्ता अलका गुप्ता सपना गुप्ता पूनम गुप्ता अनीता गुप्ता खुशबू गुप्ता रितु गुप्ता भारती गुप्ता सुमन गुप्ता प्रीति गुप्ता मोहिनी गुप्ता रेखा गुप्ता संध्या गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या अर्चना गुप्ता शिवानी गुप्ता बबीता गुप्ता सुरभि गुप्ता नीरू गुप्ता चांदनी गुप्ता अमित गुप्ता समाज सेवी संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार आनंद गुप्ता ज्वेलर्स अनिल गुप्ता गोपाल पंसारी अमित गुप्ता निशु गुप्ता बंटू गुप्ता आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

