फतेहाबाद/आगरा: सर्दी का मौसम शुरू होते ही समाज सेवायों द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी के चलते आज बुधवार को रतन देवी कान्वेंट स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर 11 निर्धन लोगों को कंबल का वितरण किया गया
यह कंबल वितरण समाजसेवी अवकेश गोलश के पुत्र के जन्म दिन के अवसर पर रतन देवी कान्वेंट स्कूल में किए गए कुल 11 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए इससे निर्धन गरीबों ने सर्दी के मौसम में राहत की सांस ली।
इस अवसर पर श्री भगवान गोलस ने कहा गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है सभी समाजसेवियों को इस सर्दी के मौसम में गरीबों की सेवा को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर श्री भगवान गोलश, अवकेश गोलश, निशा गुप्ता, आलोक बछरवार, डॉ. संजय गुप्ता और सौरभ शल्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

