मथुरा। कृष्ण चंद गांधी सरस्वती शिशु मंदिर, माधव कुंज में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु के दादा-दादियों का शॉल एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया।



इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री राम प्रताप जी रहे। विद्यालय के संरक्षक श्री मुरारीलाल जी, प्रबंधक श्री कामता प्रसाद गुप्ता तथा प्रधानाचार्य श्री राजीव शर्मा जी ने अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य व नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।



अंत में प्रबंधक श्री कामता प्रसाद गुप्ता ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version