मथुरा।जनपद के सभी 22 थानों पर नवसृजित मिशन शक्ति केंद्रों पर नियुक्त पुलिस प्रभारी एवं महिला कर्मियों की संगोष्ठी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने की।

संगोष्ठी के दौरान अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा महिला अपराधों से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस कर्मियों को लैंगिक संवेदनशीलता, पीड़िता केंद्रित इंटरव्यू तकनीक, ट्रॉमा इनफॉर्म्ड केयर, और आर्थिक सहायता योजनाओं के संबंध में भी प्रशिक्षित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से संवेदनशीलता के साथ महिला अपराधों के मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version