फतेहाबाद/आगरा: ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सचिवों का विरोध प्रदर्शन लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। विकास खंड फतेहाबाद में शनिवार को ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। सचिवों ने अपनी विभिन्न मांगों को जल्द पूरा किए जाने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि शासन स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा

सत्याग्रह के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ जनपद आगरा के महामंत्री हर्ष वर्धन प्रशांत, संरक्षक महेन्द्रपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार, संरक्षक हरीश चंद्र, ब्लॉक मंत्री रंजीत सिंह, संरक्षक कमल सिंह यादव, ऋतु यादव, राहुल परिहार, अजय जाटव, विनीत कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार,नसीम अहमद, सुजाता झा व रंजीत सिंह सहित अन्य सचिव मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version