नए मतदाताओं के नाम सावधानी से जोड़े जाएंगे, दैनिक रिपोर्ट देना अनिवार्य

फतेहाबाद/आगरा: तहसील सभागार में शुक्रवार को बीएलओ और सुपरवाइजरों को पंचायत चुनाव के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम स्वाति शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर निर्वाचक नामावली का सत्यापन करेंगे और निर्वाचन गणना पत्रक को सावधानीपूर्वक भरेंगे।

एसडीएम ने कहा कि विशेष रूप से ऐसे नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएँ, जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को पूरी हो रही है। उन्होंने सभी बीएलओ को यह जिम्मेदारी गंभीरता और उत्तरदायित्व के साथ निभाने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि सभी पर्यवेक्षक अपनी दैनिक रिपोर्ट सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, फतेहाबाद के कार्यालय में साझा करेंगे।

प्रशिक्षण की शुरुआत में सभी बीएलओ को यह भी कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निवास कर रहे सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों को सूचना देना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। वहीं, जो सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्य क्षेत्र से बाहर रहते हैं, उनके नाम मतदाता सूची से पृथक नहीं किए जाएंगे।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, स्वीप कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद और शमसाबाद मौजूद रहें।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version