रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा।  मंगलवार को तहसील फतेहाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अभय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में नगला पाटम से पहुंचे बाबा नरेंद्र गिरी ने बताया कि मन्दिर परिसर के लिए आने वाले दोनों चकमार्गो को गांव के दबंगों ने जोत लिया गया है। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को चकमार्ग को खाली कराने के लिए निर्देश दिए गए।

पूर्व प्रधान रामू शर्मा निवासी बसई ने गांव के चकमार्ग पर कब्जे को लेकर शिकायत की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को गुण-दोष के आधार पर समय सीमा में निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस में एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पुष्प कांत सिंह, उपमुख्य पशु-चिकित्साधिकारी डॉ विकास सचान, सीएचसी फतेहाबाद के अधीक्षक डॉ उदय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार बबलेश कुमार, प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत फतेहाबाद नरेंद्र बघेल, मंडी सचिव प्रवीण कुमार, एडीओ पंचायत शमसाबाद अशोक सत्यार्थी मौजूद रहे।

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version