राजा का रामपुर/एटा। जनपद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने तहसीलदार संजय कुमार और बीएलओ के साथ नगर के मोहल्ला पश्चिमी जाटवान, मोहल्ला मालियांन, सदर बाजार में जाकर लोगों को गणना प्रपत्र वितरित कर मतदाताओं को जागरूक किया।

वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महावीर सिंह राठौर को गणना प्रपत्र सौंप कर आम जनता को जागरूक करने की अपील की। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का यह कार्य आज से शुरू हुआ है। इसमें सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे।

यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की, ताकि वोटर लिस्ट को सही ढंग से तैयार किया जा सके। इस मौके पर लेखपाल शिववीर सिंह, जितेन्द्र सिंह सहित बीएलओ मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version