रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा।  सोमवार को तहसील में  संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अभय सिंह एवं एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस में समय से पहुंचने के निर्देश दिए।

शनिवार को ईद की छुट्टी के चलते सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष  शिकायतों के निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार बब्लेश कुमार ,प्रमोद कुमार, खण्ड विकास अधिकारी फतेहाबाद रजत कुशवाहा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

_________

Exit mobile version