बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बुधवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दिसम्बर माह में किए गए कार्यों की समीक्षा हुई और बीईओ, एसआरजी, एआरपी के जनवरी माह के लक्ष्य को प्राचार्य ने निर्धारित किया। बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा 27 जनवरी से परिषदीय स्कूलों के बच्चों का निपुण असेसमेंट होना है। शत – प्रतिशत बच्चे निपुण हो इसके लिए आप सभी ठोस कार्य योजना बनाएं। सभी बच्चे निपुण हों यह तभी संभव है जब विद्यालय से लेकर संकुल स्तर और ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षक, शिक्षक संकुल, एआरपी और बीईओ सभी लोग मिलकर एक बेहतरीन कार्य योजना के साथ काम करें। बैठक के नोडल प्रवक्ता इमरान और निपुण भारत मिशन के जिला समन्वयक आलोक त्रिपाठी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी साझा की गई। उन्होंने दिसम्बर माह में डायट मेंटर, एसआरजी और एआरपी द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सपोर्टिव सुपरविजन, स्पॉट असेसमेंट, शिक्षकों के साथ संवाद, समय सारिणी तथा पाठ्यक्रम, संदर्शिका, शिक्षक डायरी, मासिक शिक्षक संकुल बैठक, आगामी माह की अकादमिक योजना आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।एसआरजी अंगद पाण्डेय ने एआरपी के कार्यों में आ रही कठिनाइयों का निराकरण किया साथ ही पठन-पाठन के माहौल को बेहतर बनाने और विद्यालयों को निपुण बनाने के तरीके साझा किए। विभिन्न ब्लॉकों के बीईओ और एआरपी ने जनवरी माह की कार्ययोजना के साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन के बेहतर माहौल बनाने के तरीके साझा किए।

बैठक में बीईओ विजय आनंद, धीरेन्द्र त्रिपाठी, ममता सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी, अनिका सिद्दीकी सहित जनपद के एआरपी उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version