छाता(मथुरा)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मथुरा के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल के निर्देशन में छाता तहसील इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को ब्लॉक चौमुहां क्षेत्र के गांव तरौली स्थित तरौली सुमाली पंचायत घर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना, संगठन के विस्तार की रणनीति तय करना तथा सभी सदस्यों को एकजुट होकर पत्रकार हितों के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित करना रहा।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गोपीनाथ तिवारी ने की। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, सदस्यता अभियान, पत्रकारों की समस्याएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और ऐसे में एक मजबूत संगठन ही उनके अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकता है। तहसील अध्यक्ष विक्रम सैनी ने कहा कि संगठन आने वाले समय में प्रत्येक गांव तक अपनी पहुंच बनाएगा और पत्रकारों की आवाज को मजबूती से प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। महामंत्री संगठन ठाकुर सत्यपाल सिंह संगठन के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करने को कहा । किसी भी पत्रकार साथी विप्पत्ति आने पर एकजुटता से उसकी मदद करने को कहा । वहीं वरिष्ठ पत्रकार गोपीनाथ तिवारी ने सभी सदस्यों से एकजुट होकर संगठन के नियमों और मर्यादाओं के तहत कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक के अंत में सभी पत्रकार साथियों ने संगठन की एकता, निष्पक्ष पत्रकारिता और ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष विक्रम सैनी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिसोदिया, महामंत्री सत्यपाल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष सत्यावीर सिसोदिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन अग्रवाल , संगठन मंत्री विष्णु सिसोदिया, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सहित धर्मेंद्र सिसोदिया, धीरज शर्मा, सचिन और अनेक ग्रामीण पत्रकार उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – राहुल गौड़

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version