एटा। मलावन थाना क्षेत्र के हाईवे पर गांव कंगरौल के पास रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई। चालक ने समय रहते कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह झुलस गया।

मलावन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सेंथरी के प्रभारी आदिल सैफी ने बताया कि नरेश कुमार, निवासी थाना व कस्बा एका, जिला फिरोजाबाद, कंटेनर में माल लेकर पटना गया था। माल उतारने के बाद कंटेनर दिल्ली जा रहा था।

रविवार को हाईवे पर गांव कंगरौल के पास कंटेनर केबिन से धुआं निकलने लगा। चालक ने रोकने की कोशिश की, लेकिन आग ने वाहन को पूरी तरह घेर लिया। किसी तरह उसने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह झुलस गया।

सूचना मिलने पर जिला अग्निशमन अधिकारी प्रशांत राणा के नेतृत्व में दमकल टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में कंटेनर की केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गई। झुलसे चालक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version