🔹दिलशाद समीर संवाददाता

फतेहपुर सीकरी/आगरा।  विधानसभा फतेहपुर सीकरी  के विधायक चौधरी बाबूलाल ने मंडलायुक्त आगरा को पत्र लिखकर विकासकार्यो की रखी माँग।

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी  के अंतर्गत विश्व विख्यात पर्यटन स्थल बुलंद दरवाजा आता है। जिसे देखने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते है। पर्यटकों को संख्या में बढ़ोत्तरी हेतु यदि निम्न विकास कार्य हो जाये तो बुलन्द दरवाजा परिसर में चार चांद लग सकते है। जो कि अति आवश्यक है।

01. फतेहपुर सीकरी गुलिस्तां पार्किंग से फतेहपुर सीकरी स्मारक तक रोपवे का संचालन प्रांरभ हो।
02. फतेहपुर सीकरी तेरह मोरी बांध पर पिकनिक स्पॉट विकसित हो।
03. फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में महाराजा सूरजमल उधान हेतु लगभग 200 मीटर पहुँच मार्ग का निर्माण कराया जाये।

विधायक  के द्वारा उक्त कार्यो की माँग मंडलायुक्त महोदय के स्तर से अतिशीघ्र कराये जाने की मांग की गयी है।

Exit mobile version