प्राचार्य बोले – शिक्षा और जनविश्वास का मिला जबरदस्त समर्थन

आगरा। आगरा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) की प्रवेश प्रक्रिया ने शुरुआत में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। महज दो दिनों में 677 छात्रों ने दाखिला लिया। चार जुलाई को 148 और पांच जुलाई को 529 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, जिससे कॉलेज परिसर में रौनक लौट आई।

प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि प्रवेश समिति के सदस्यों ने छात्रों के सभी मूल दस्तावेजों का सावधानीपूर्वक सत्यापन कर औपचारिक रूप से एडमिशन प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने कहा, “पहले दो ही दिनों में इतनी बड़ी संख्या में दाखिले होना, कॉलेज की अकादमिक गुणवत्ता और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।”

प्रो. गौतम ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। महाविद्यालय का उद्देश्य है कि सभी योग्य और इच्छुक विद्यार्थियों को शीघ्र अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच आगरा कॉलेज की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है, जो संस्था की मजबूत शिक्षा व्यवस्था और लोगों के विश्वास को दर्शाता है।


Exit mobile version