आज अररिया से शुरू होगी यात्रा, पूर्व संध्या पर हुई तैयारी बैठक

मथुरा।बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा लगातार जनसमर्थन जुटा रही है। बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं और प्रदेश में वोट के अधिकार की लड़ाई को लेकर माहौल बनता दिख रहा है।



राहुल और तेजस्वी की जोड़ी वोट अधिकार के मुद्दे पर आक्रामक अंदाज़ में जनता तक पहुंच रही है। कल यह यात्रा अररिया जिले के चांदी चौक से सुबह 9 बजे रवाना होगी। मथुरा से कांग्रेस नेता राजन पाठक को अररिया जिला इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। जिले की व्यवस्थाओं को सँभालने के लिए अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

यात्रा की पूर्व संध्या पर तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, नदीम जावेद, गौरव यादव, के. महेंद्र, अली मेहदी, मासूम अंजार, विधायक अबिल रहमान और जिला अध्यक्ष साद अहमद सहित कई नेताओं ने भाग लिया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version