फतेहाबाद/आगरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में 13 नवंबर 2025 को यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशासनिक) प्रो. अरुणा त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने वाहन चलाते समय ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग पर जोर दिया।
सड़क सुरक्षा प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और जीवन बचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

क्विज प्रतियोगिता में आकाश ने प्रथम, जयवीर ने द्वितीय और अवनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. धनबंती चंचल, डॉ. प्रियंका और डॉ. बेदप्रकाश सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इसी अवसर पर “वंदे मातरम” कार्यक्रम के तहत एक लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मिशन शक्ति के अंतर्गत डॉ. वंदना शर्मा के नेतृत्व में एक टॉक शो का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं को अपने विचार व्यक्त करने का खुला मंच मिला। इस कार्यक्रम में श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह, श्री सुमित सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता