फतेहपुर सीकरी/आगरा। फतेहपुर सीकर मैं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं समस्त वैश्य उपवर्ग के केंद्रीय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 21 दिसंबर 2025, रविवार को फतेहपुर सीकरी में किया गया। कार्यक्रम कृष्णा वाटिका मैरिज होम, स्टेशन रोड पर दोपहर 1:00 बजे से आयोजित हुआ।
सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मा. आलोक गुप्ता द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता मा. राम किशन अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा. राज कुमार गुप्ता, मा. हरिओम अग्रवाल, मा. मुरारी प्रसाद अग्रवाल एवं मा. राजीव गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त संगठन के कई पदाधिकारी एवं सामाजिक प्रतिनिधि अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन में शामिल हुए।

आयोजकों के अनुसार सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण, व्यापारिक हितों से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श तथा समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना रहा। कार्यक्रम में प्रदेश एवं स्थानीय स्तर के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
सम्मेलन में समाज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें अनुज मित्तल, नेमीचंद गर्ग, अंजुल गोयल, त्रिलोकचंद मित्र, विनोद सांवरिया, सुशील कुमार एवं सत्य प्रकाश सहित कई लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर