फतेहपुरसीकरी/आगरा। कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने पर मुस्लिम युवकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर ने आगरा फतेहपुर सीकरी में भी लोगों को गुस्से में ला दिया है। शुक्रवार की जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद शाही जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के लिए बरेली की दरगाह ने फरमान जारी किया था।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के प्रति मोहब्बत जाहिर करना किसी भी हाल में अपराध नहीं है। उन्होंने इसे धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान प्रदत्त मूल अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया। वक्ताओं का कहना था कि बेगुनाह युवकों को निशाना बनाकर समाज में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि कानपुर में दर्ज एफआईआर को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों को बेवजह विवाद का रूप देना नाइंसाफी है और इससे समाज में तनाव फैलता है।

जामा मस्जिद पर भीड़ इकट्ठा होने के कारण हालात संवेदनशील बने रहे। पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए मस्जिद और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

इस विरोध प्रदर्शन में शाहरुख, फरमान, अफजल खान, सलमान, राशिद हसन, नगर अध्यक्ष भीम आर्मी वाजिद अहमद तथा विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष सतपाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
_________
रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version