बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी रामलाल पुत्र गयादत्त ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुये न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित रामलाल का कहना है कि वे खुद के द्वारा बनवाये मकान में 20 साल से रह रहे हैं। विपक्षी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमदेइया निवासी गिरीश कुमार पुत्र जयराज ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उक्त मकान में हक जताना शुरू कर दिया है।
स्थानीय पुलिस को मुकदमे का कागज दिखाया गया तो उसे रद्दी कहकर फेंक दिया गया। रामलाल का कहना है कि पुलिस स्थानीय पुलिस पक्षकार बनकर कार्य कर रही है। घर में कब्जा दिलाने के बाद उन्हे थाने पर बुलाया गया और जबरदस्ती एक समझौते पर हस्ताक्षर करा लिया गया कि दोनो पक्ष दौरान मुकदमा यथा स्थिति बनाये रखेंगे। रामलाल का आरोप है कि यह सब एक साजिश के तहत हुआ है। विपक्षी के पास लाइसेंसी असलहा है वह किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होने उचित व न्यायसंगत कार्यवाही की मांग किया है।

