फतेहाबाद/आगरा: ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थान या निजी मकान पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व ध्वनि प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि बिना अनुमति लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि तेज आवाज से विद्यार्थियों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती थी, अब राहत मिलेगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

