आगरा। ताजमहल परिसर में शनिवार को ताज सुरक्षा पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता की एक मिसाल पेश की। केन्या से आई महिला पर्यटक एस्थर अपने परिवार से भीड़ में बिछड़ गईं और घबराई अवस्था में उन्होंने ताज सुरक्षा पुलिस की मदद मांगी।

एसीपी ताज सुरक्षा पीयूषकांत राय के निर्देशन में क्यूआरटी-1 टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ताजमहल परिसर और निकास द्वारों के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही रेडियो अनाउंसमेंट और अन्य पर्यटक मार्गदर्शकों को सूचना देकर महिला के परिजनों की खोज शुरू की गई।

लगभग 40 मिनट की अथक खोजबीन के बाद एस्थर के परिजनों को ताजमहल के दक्षिण द्वार के निकट पाया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें उनके परिवार से मिलवाया। एस्थर अपने परिजनों को देखकर भावुक हो उठीं और ताज सुरक्षा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा- Thank you Agra Police!

एसीपी पीयूषकांत राय ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और सहायता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ताजमहल प्रतिदिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत करता है, ऐसे में पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता हर स्थिति में बनी रहती है।

स्थानीय नागरिकों और अन्य पर्यटकों ने भी ताज सुरक्षा पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि आगरा पुलिस ने जिस तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण से मदद की, वह पूरे शहर के लिए गर्व की बात है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version