आगरा: ताजनगरी आगरा में रियल एस्टेट सेक्टर में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। कमला नगर निवासी कन्हैया लाल अग्रवाल और उनके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने सेवला जाट क्षेत्र के एक प्लॉट को पूरी तरह क्लियर बताकर पीड़ितों से करोड़ों का सौदा किया, लेकिन असल में वह प्लॉट यस बैंक में ऋण के एवज में गिरवी था और बैंक ने इसे नीलाम भी कर दिया था। पीड़ितों ने 65-70 लाख रुपये गंवा दिए।

पीड़ित पूजा गर्ग, यश अग्रवाल और अभिनव अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, आरोपी कन्हैया लाल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अंजू अग्रवाल सहित पांच लोगों ने प्लॉट नंबर 38A/464 से 470 (लगभग 1427 वर्ग गज) को 1.54 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा तय किया। आरोपियों ने दस्तावेजों की फोटोकॉपी दिखाकर प्लॉट पर कोई कर्ज, गिरवी या विवाद न होने का झांसा दिया।

पीड़ितों ने बैंक ट्रांसफर और चेक से 65 लाख रुपये दे दिए। इकरारनामा भी हुआ, जिसमें अंजू अग्रवाल गवाह बनीं। लेकिन बाद में जांच करने पर पता चला कि प्लॉट यस बैंक, संजय प्लेस में गिरवी था। बैंक ने 5 अगस्त 2025 को नीलामी की और 26 अगस्त 2025 को नई पार्टी के नाम रजिस्ट्री हो गई। यानी प्लॉट आरोपियों के पास था ही नहीं!

रकम वापस मांगने पर धमकियां मिलीं। आखिरकार थाना कमला नगर में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस दस्तावेजों और बैंक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version