आगरा। थाना सिकन्दरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झूठे आरोप में फंसाकर रुपये की मांग करने वाली महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के फरार साथी नितिन उपाध्याय को तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने करीब डेढ़ साल पहले एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कराया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला झूठा निकला। पुलिस ने इस मामले में एफआर लगा दी थी। इधर आरोपी महिला मुकदमा वापस लेने के एवज में रूपयों की मांग करने लगी थी। इसकी शिकायत व्यक्ति ने पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि महिला ने मुकदमा समाप्त करने के लिए व्हाट्सएप और अन्य कॉल के माध्यम से व्यक्ति से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगी थी। रकम न देने पर वह जान से मारने, जेल भिजवाने और अंजाम भुगतने की धमकी देती थी।

पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की। जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने रंगदारी लेने को झूठा मुक़दमा दर्ज कराया है।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version