• एसीपी सदर सुकन्या शर्मा को हटाया गया, सैंया सर्किल भेजी गईं

आगरा। पुलिस कमिश्नर ने देर रात कई एसीपी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। सीओडी चौकी पर जनसुनवाई करते एक युवक के वीडियो वायरल होने पर उसके सफाई कर्मी होने का ट्वीट पर जवाब देने के मामले में एसीपी सुकन्या शर्मा को हटाकर दूसरे सर्किल में भेजा गया है।


पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने एसीपी छत्ता हेमंत कुमार को एसीपी सदर, एसीपी सदर सुकन्या शर्मा को एसीपी सैंया,  एसीपी एत्मादपुर पियूषकांत राय को  एसीपी छत्ता, एसीपी सैंया देवेश कुमार को एसीपी एत्मादपुर नियुक्त किया गया है।

📍एसीपी सुकन्या शर्मा📍

हाल ही में सीओडी चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें एक प्राइवेट युवक जनसुनवाई कर रहा था। इसके जनसुनवाई का ट्वीट होने पर डीसीपी सिटी की ओर से जवाब दिया गया की यह सफाई कर्मी है। जबकि वह भाजपा नेता था। मामला सुर्खियों में आने के बाद यह पता किया गया कि इसे सफाई कर्मी किसने बताया था।

जांच में एसीपी सुकन्या शर्मा का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर उनसे नाराज थे। इधर उनके कार्यकाल में रकाबगंज में भी रोजाना कुछ ना कुछ मामले हो रहे थे। वह बेहतर तरीके से उन्हें नहीं संभाल पा रही थीं।

सुकन्या शर्मा आगरा में एसीपी छत्ता, एसीपी कोतवाली, एसीपी एत्मादपुर भी रह चुकी हैं। कई अच्छे कार्य में उन्होंने अधिकारियों की वाहवाही लूटी है।

Exit mobile version