आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में आगरा पुलिस द्वारा वाहनों पर लगे जातिगत स्लोगन, स्टंटबाजी, काली फिल्म, हूटर एवं अवैध बत्तियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार की शाम थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस द्वारा शहकुली तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। पुलिस टीम ने वाहनों की जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की।

आगरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की काली फिल्म, हूटर, अवैध बत्ती या जातिगत/आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न करें और कानून का पालन करते हुए सहयोग करें।

  • रिपोर्ट- दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version