आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में आगरा पुलिस द्वारा वाहनों पर लगे जातिगत स्लोगन, स्टंटबाजी, काली फिल्म, हूटर एवं अवैध बत्तियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार की शाम थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस द्वारा शहकुली तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। पुलिस टीम ने वाहनों की जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की।

आगरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की काली फिल्म, हूटर, अवैध बत्ती या जातिगत/आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न करें और कानून का पालन करते हुए सहयोग करें।

  • रिपोर्ट- दिलशाद समीर
error: Content is protected !!
Exit mobile version