• लोगों का रुझान कम देखकर प्राधिकरण के अधिकारी आये तनाव में
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा आगरा ग्वालियर हाईवे पर अटलपुरम टाउनशिप के प्लॉट के लिए आवेदन निकल गए हैं, लेकिन लोग इसमें ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं इस वजह से विकास प्राधिकरण तनाव में आ गया। प्राधिकरण के द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाएगा
आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा ककुआ भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप के 322 आवासीय भूखंडों की बुकिंग आठ अगस्त से शुरू की गई थी। एडीए द्वारा लांच की गई अटलपुरम टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के भूखंडों में लोगों का कम रुझान देखने को मिल रहा है।
आठ से 13 अगस्त तक टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस के लिए छह और एलआईजी के लिए चार ही आवेदन आए थे। इसे देखते हुए एडीए द्वारा कार्यालय परिसर में 18 से 30 अगस्त तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।