मथुरा। तहसील मथुरा क्षेत्र में मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर अभिनव जे जैन के दिशा-निर्देशन में आगामी 27 जून 2025 को सुबह 11 बजे से तहसील मुख्यालय मथुरा में तालाबों के पट्टे आवंटन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

एसडीएम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली 2016 के तहत 0.2 हेक्टेयर से 2.00 हेक्टेयर तक के तालाबों पर ₹2000 प्रति एकड़ वार्षिक लगान और 2.00 हेक्टेयर से बड़े तालाबों पर ₹10,000 हेक्टेयर की दर से पट्टे दिए जाएंगे। पट्टों का आवंटन राजस्व कोड की वरीयता के अनुसार किया जाएगा, जिसमें मछुआ समुदाय को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह पहल पारंपरिक मछुआ समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और जल संसाधनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

शिविर के अंतर्गत ग्राम अगनपुरा, आजमपुर, तारसी, मासूमनगर, औरंगाबाद, तनतूरा, उमरी, सलेमपुर मथुरा, नगला माना, नौगांव तथा सतोहा असगरपुर के तालाबों का पट्टा आवंटित किया जाएगा।

उप जिलाधिकारी ने इच्छुक आवेदकों से समय पर शिविर में पहुंचने और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version