फतेहपुर सिकरी/आगरा। जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अखंड भारत परशुराम सेना के बैनर तले धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सौंपी । कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपाध्याय जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित श्याम सुंदर रावत ने व कुशल संचालन प्रमोद शर्मा ने किया इस अवसर पर पुरुषोत्तम वशिष्ट ,शिशुपाल कटारा, शिव शंकर आर्य ,खेमचंद कामेवार विपिन अग्रवाल ,मनोज राजपूत ,सतीश शर्मा, देवेंद्र कुशवाह ,विनय चौधरी जलवीर सिंह ,रवि ,गौरव कुमार ,अमित रावत ,एडवोकेट भूदेव वशिष्ठ आद कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version