मथुरा। जनपद मथुरा में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार लोगों की जान पर बन आई है। शहर में जहां-जहां बिजली की लाइनें भूमिगत की गई हैं, वहां बड़ी संख्या में बिजली के बॉक्स बिना ढक्कन के खुले पड़े हैं। बताया जा रहा है कि महानगर क्षेत्र में ऐसे 50 फीसदी से अधिक स्थान हैं जहां विद्युत बॉक्स खुले हालात में लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं।ताज़ा मामला मथुरा के डैंपियर नगर का है, जहां पर तीन से अधिक विद्युत बॉक्स पूरी तरह जर्जर अवस्था में पड़े हुए हैं। देखने में यह हालात ऐसे प्रतीत होते हैं मानो यह बॉक्स बिना देखभाल के ‘मौत के कुंए’ में तब्दील हो चुके हों। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी कई बार यहां से गुजरते भी हैं, लेकिन समस्या देखकर भी अनदेखी कर आगे बढ़ जाते हैं।स्थानीय निवासी संजय बंसल ने बताया कि राजकीय संग्रहालय के बाहर तक ये बॉक्स खुले पड़े हैं, जहां रोजाना सैकड़ों लोग, बच्चे और पर्यटक आवाजाही करते हैं। इसके बावजूद विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है। उन्होंने कहा कि शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही बिजली विभाग की नींद खुलेगी।स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द से जल्द इन खुले बॉक्सों को कवर कराने और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version